कौशाम्बी,
चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल पद के लिए आवेदन आमन्त्रित,
यूपी के कौशाम्बी जनपद न्यायालय में लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम में चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के 01 पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के 01 पद एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के 02 पद पर चयन के लिए निर्धारित योग्यता प्राप्त भारतीय नागरिकों से आवेदन आमन्त्रित किये गयें हैं
इन पदों पर संविदा के आधार पर प्रारम्भतः 02 वर्ष के लिए रखा जायेगा। उनकी सविदावधि उनके संतोषजनक कार्य प्रदर्शन के आधार पर वर्षानुवर्ष बढ़ाई जा सकती है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के कार्यालय में 15.02.2024 की कार्यालय अवधि सायं 05ः00 बजे तक प्राप्त करा सकतें हैं।अन्तिम तिथि व समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेंगा।
सभी प्रकार के पदों की विस्तृत/अधिक जानकारी, दिशा-निर्देश एवं आवेदन-पत्र के प्रारूप जनपद न्यायालय की वेबसाइट www.kaushambi.dcourts.gov.in माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in तथा उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की वेबसाइट www.upslsa.up.nic.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं।
यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दी।