कौशाम्बी,
15 से 18 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित होगी जिला स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक /बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता,
यूपी की राजधानी लखनऊ में 15 से 18 फरवरी प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालक/बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता एवं 20 से 23 फरवरी, 2024 तक अयोध्या में प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जिला खेल कार्यालय कौशाम्बी द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मण्डलीय टीम के चयन के लिए जिला स्तरीय ट्रायल्स का आयोजन 11.02.2024 को अपरान्ह 1:00 बजे जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जायेगा।
जिला स्तर पर चयनित खिलाडी मण्डल स्तरीय चयन / ट्रायल्स में भाग लेगे। मण्डल स्तरीय ट्रायल्स 12.02.2024 को अपरान्ह 1:00 बजे मदन मोहन मालवीय स्टेडियम, प्रयागराज में किया जायेगा ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाडियों की आयु जन्म तिथि 01.01.2009 या उसके बाद की हो वे पात्र होगें।
इच्छुक /पात्र सबजूनियर बालक/बालिका खिलाडी अपनी पात्रता प्रमाण-पत्र जैसे आधार कार्ड एवं नगर निगम /नगर पालिका से निर्गत जन्म तिथि प्रमाण-पत्र की मूल प्रति के साथ उसकी छाया प्रति लेकर जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्पर्क कर सकते है।
(रवि कुमार शर्मा) क्रीड़ा अधिकारी कौशांबी।








