कौशाम्बी,
प्रेस क्लब सिराथू का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न,अध्यक्ष सहित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ,
यूपी के कौशाम्बी जिले के तहसील स्तर पर गठित प्रेस क्लब सिराथू का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ,नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि वैश्य ,महामंत्री मन सिंह,कोषाध्यक्ष रवि अग्रहरि सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद एवम संविधान की रक्षा की शपथ ली।
प्रेस क्लब कौशाम्बी की सिराथू तहसील इकाई का शपथ ग्रहण समारोह देवीगंज के एक गेस्ट हाउस में धूमधाम से संपन्न हुआ।शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम सिराथू महेंद्र श्रीवास्तव एवम सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा मौजूद रहे,वही विशिष्ट अतिथि के रूप।में प्रेस क्लब के संरक्षक रमेश अकेला,सतीश गोयल,जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रेस क्लब सिराथू के शपथ ग्रहण समारोह में वक्ताओं ने प्रेस की स्वतंत्रता,प्रेस की उपयोगिता और प्रेस की उपब्धियो के बारे में चर्चा की,उन्होंने जोर देते हुए कहा कि लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ के रूप में जाना जाने वाला प्रेस लोकतंत्र की रीढ़ है,बिना प्रेस के लोकतंत्र की उपयोगिता और उपलब्धियां बताने वाला कोई भी नही है।
वक्ताओं ने कहा कि प्रेस के ताकत को प्रेस प्रतिनिधि होते है,प्रकार के रूप में क्षेत्र में घूम घूम कर खबर संकलन करने वाले पत्रकारों का समाज में बहुत ही अहम रोल होता है,वही कुछ ऐसे भी लोग है जो प्रेस को बदनाम करने का भी काम करते है।
इस दौरान सीनियर अधिवक्ता बसंत सिंह,सीनियर अधिवक्ता बालेंद्र धर द्विवेदी,ब्लाक प्रमुख सिराथू प्रतिनिधि लवकुश मौर्य,कड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण केसरवानी,सिराथू नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र कुमार यादव उर्फ भोला यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।








