कौशाम्बी,
मूरतगंज ब्लॉक परिसर में पोषण पखवाड़ा का हुआ आयोजन,सभासद ज्योति गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बाल विकास परियोजना कार्यक्रम के अंतर्गत मूरतगंज में ब्लॉक परिसर में पोषण पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि वार्ड की सभासद ज्योति गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी रेनू वर्मा द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 मार्च से 23 मार्च तक बाल विकास विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जन आंदोलन के माध्यम से पोषण संबंधी व्यवहार के व्यापक प्रचार प्रसार से महिलाओं एवं बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना है। इस वर्ष पोषण माह की मुख्य तीन थीम निर्धारित की गई है। पोषण भी पढ़ाई भी, पारंपरिक व स्थानीय आहार प्रथाओं पर केंद्रित पोषण के प्रति संवेदनशीलता पर ध्यान केंद्रित किया जाना, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य व आईवाईसीएफ के प्रति जागरूकता।
कार्यक्रम में उपस्थित सहायक विकास अधिकारी आईएसबी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत,चिकित्सा अधिकारी मूरतगंज व डबल्यूएचओ प्रतिनिधि द्वारा भी स्वास्थ्य व पोषण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई 6 माह पूरे कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन तथा स्वस्थ बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। सुपरवाइजर गीता देवी द्वारा ऊपरी आहार पर चर्चा की गई तथा केसरी यादव द्वारा मंच संचालन करते हुए उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।