कौशाम्बी में खाद समितियों, खाद की दुकानों और कोटेदारों के यहां अभी भी लगी है होर्डिंग,जिम्मेदार मूकदर्शक

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में खाद समितियों, खाद की दुकानों और कोटेदारों के यहां अभी भी लगी है होर्डिंग,जिम्मेदार मूकदर्शक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है,प्रशासन सभी स्थानों से राजनैतिक होर्डिंग और पोस्टर हटाना एक दावा भी कर रहा है ,इसके बावजूद अभी तक प्रचार सामग्रियां पूरी तरह से प्रशासन हटवा नही सका है।

जनपद की सभी साधन सहकारी समितियों में किसान को समृद्धि करने, खाद की दुकानों में एवम कोटे की दुकानों से मुफ्त राशन देने का प्रचार-प्रसार आज भी हो रहा है। इसके अलावा पेट्रोल पंपों पर भी केंद्र सरकार की प्रचार सामग्री लगी हुई है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता 16 मार्च को लागू हो गई है इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिले भर में राजनैतिक दलों के लगे पोस्टर-बैनर को अभियान चलाकर हटवाया गया। इतना ही नहीं दीवालो पर पेंटिंग भी हटवाई गई। पुलिस-प्रशासन ने संयुक्त रूप स सप्ताह भर अभियान चलाकर प्रचार सामग्रियों को हटवाने का काम किया। इसके बावजूद अभी तक साधन सहकारी समितियों, कोटे की दुकानों व पेट्रोल पंपों से प्रचार सामग्री नहीं हट सकी है।

इसकी बानगी जिले भर में किसी भी साधन सहकारी समिति व कोटे की दुकानों पर देखी जा सकती है। खास बात यह है कि आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे प्रचार पोस्टरों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के इतने दिन बाद भी जिम्मेदारों की नजर इन पोस्टरों और होर्डिंग्स पर नहीं पड़ सकी है। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन के लोग इसके प्रति कितने जिम्मेदार है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor