कौशाम्बी,
जान्हवी डायग्नोसिस सेंटर को SDM और ACMO ने किया सीज,बिना डिग्री,बिना NOC के चल रहा था डायग्नोसिस सेंटर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसडीएम मंझनपुर के साथ निरीक्षण कर जान्हवी डायग्नोसिस सेंटर को सीज कर दिया है,आरोप है कि यह डायग्नोसिस सेंटर बिना डिग्री और बिना NOC के चल रहा था,स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार्यवाई से फर्जी अस्पतालो,क्लीनिक ऑफ डायग्नोसिस सेंटर का संचालन करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है।
मामला जिला मुख्यालय मंझनपुर का है जहा जिला अस्पताल के पास बिना डिग्री के और बिना फायर एनओसी के जान्हवी डायग्नोसिस सेंटर चल रहा था,जिसे एडीएम मंझनपुर आकाश सिंह और ACMO डाक्टर हिंद प्रकाश मणि एवम टीम ने निरीक्षण किया और वैध कागजात नही मिलने पर सीज कर दिया है,बताया जा रहा है कि सीएमओ ऑफिस में तैनात एक संविदा कर्मी का यह डायग्नोसिस सेंटर है।








