कौशाम्बी,
आजाद अधिकार सेना के उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला,दबंगो ने जमकर लाठी डंडों से पीटा,पुलिस ने नही सुनी फरियाद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में आजाद अधिकार सेना के उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला किया गया है,दबंगो ने युवक के जमकर लाठी डंडों से पीटा है,आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की,जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत सीओ और एसपी से भी की है।
मामला चरवा थाना क्षेत्र के शेखपुर रसूलपुर का है जहा आजाद अधिकार सेना के उपाध्यक्ष के रूप में पार्टी का काम कर रहे युवक विनोद कुमार के पिता केशव प्रसाद ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनका बेटा रविवार को लगभग 2:40 बजे रात्रि को शौच के लिए गया था तभी बुधई उर्फ फूलचन्द्र पुत्र ललऊ पटेल व उनके दो अन्य साथी निवासी तुरन्ती का पूरा थाना चरवा घात लगाये बैठे थे,और विनोद पर गाली गलौच करते हुए जानलेवा हमला कर दिये।
आरोप है कि दबंगो ने विनोद को इतना मारा पीटा कि वह अचेत हो गया,जिसे दबंग लोग मरा हुआ सोचकर वहां से चले गये,जब काफी देर तक विनोद घर नही आया तब घर वालों ने खोजबीन किया तो घर से 100 मीटर दूरी पर वह बेहोसी की हालत में मिला।घर पर उससे पूछा गया तो उसने पूरी दासतान बताई।
उन्होंने बताया कि इस घटना की शिकायत चरवा थाना में की लेकिन कोई कार्यवाई नही की गई ,जिसके बाद पीड़ित के पिता ने एसपी से इसकी शिकायत की है,इस घटना से परिवार के लोग काफी डरे हुए है।
वही पीड़ित विनोद ने इसकी शिकायत आजाद अधिकार सेना पार्टी मुखिया पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर से भी की है,पार्टी ने X पर पोस्ट कर पुलिस से कार्यवाई के लिए कहा है,पुलिस के IT सेल ने X पर चरवा थाना पुलिस को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है।








