कौशाम्बी,
लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आईजी जोन ने लिया जायजा,निरीक्षण कर संबंधित के साथ की समीक्षा बैठक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आईजी जोन प्रयागराज प्रेम गौतम कौशाम्बी पहुंचे,उन्होंने एसपी के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया,लोकसभा चुनाव के नामांकन को लेकर की गई तैयारियों का निरीक्षण किया।
इस दौरान आईजी जोन प्रयागराज को पुलिस कार्यालय कौशाम्बी में गार्द द्वारा सलामी दी गई,आईजी ने एसपी के साथ लोकसभा चुनाव नामांकन स्थल का निरीक्षण किया तथा समुचित सुरक्षा व्ययस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
तत्पश्चात दुर्गा भाभी सभागार में एसपी सहित समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं चुनाव सेल के साथ लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैयारियों का समीक्षा की। साथ ही लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इस दौरान एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव,एएसपी अशोक कुमार वर्मा,सीओ सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।