कौशाम्बी,
कौशाम्बी के लोगो को जयपुर,मथुरा,बालाजी जाने के लिए आज से मिल गई प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस,सिराथू में आज से रुकने लगी ट्रेन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के लोगो को जयपुर,मथुरा,बालाजी जाने के लिए आज से प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस मिल गई है,आज से सिराथू में ट्रेन का स्टॉपेज शुरू हो गया है,अब कौशाम्बी जनपद के लोगो को इस ट्रेन को पकड़ने के लिए प्रयागराज जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
रेल मंत्रालय के पत्र के आदेश के क्रम में प्रयागराज से बीकानेर और बीकानेर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन 20404 व 20403 का स्टॉपेज शुक्रवार से सिराथू रेलवे स्टेशन पर आज से शुरू हो गया है,आज सुबह 3.25 बजे ट्रेन का पहला स्टॉपेज हुआ है।अब कौशाम्बी के लोग सिराथू रेलवे स्टेशन से जयपुर,मथुरा,बालाजी जाने के लिए ट्रेन पकड़ सकते है।








