कौशाम्बी,
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भरवारी में नुक्कड़ बैठक का आयोजन कर की गई मतदान की अपील,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के मेहता रोड स्थित राम जानकी मंदिर में एक नुक्कड़ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी ने कहा कि आने वाले 20 मई को वोटिंग है,उन्होंने भाजपा के समर्थन में वोट देने की अपील की है,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है,कहा यही समय है सही समय है।
जिला कोषाध्यक्ष अशोक केसरवानी ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब, किसान, युवा, व्यापारी हर वर्ग के लोगों के लिए लगभग 150 परियोजना चलाई हैं। जिससे हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम संयोजक भरवारी शक्ति केंद्र अध्यक्ष वेदान्त उपाध्याय ने किया।कार्यक्रम में मंडल महामंत्री राम प्रकाश पटेल, ब्रजेश उपाध्याय, शरद वर्मा, आईटी सेल शिवम केसरी, नीरज कौशल, सहित लोग उपस्थित रहे।








