कौशाम्बी,
ARTO ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा माह के अन्तर्गत बस, ट्रक, टेंम्पो तथा टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ARTO तारकेश्वर मल्ल ने अपने कार्यालय कक्ष में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा माह के अन्तर्गत बस, ट्रक, टेंम्पो तथा टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों, चालकों एवं परिचालकों के साथ बैठक की।
बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों, चालकों एवं परिचालकों से कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन किया जाय। उन्होंने जनपद में 20 मई को होने वाले मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं आस-पास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का आवाह्न किया व वाहनों पर स्टिकर लगवानें की भी अपील की।
इस अवसर पर यातायात निरीक्षक, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक), यूनियन के पदाधिकारी, कार्यालय स्टाफ़ एवं आम-जनमानस मौजूद रहें।