कौशाम्बी,
हुबलाल इंटर कॉलेज भरवारी के मेधावियों का हुआ सम्मान,प्रबंधक ने किया मेधावियों को सम्मानित,
यूपी के कौशाम्बी जिले में वार्षिक सत्र 2023-24 बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के उपरांत श्री हुबलाल इंटर कॉलेज भरवारी में मेधावियों को सम्मानित किया गया।
कॉलेज में हाई स्कूल परीक्षा में अर्चना प्रथम(88.3%) आदर्श प्रकाश द्वितीय(87.5%)एवं अमित कुशवाहा तृतीय स्थान(86%) पर रहे । जबकि इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में अंशिका प्रथम(95%) रमेश कुमार द्वितीय(92%) करण कुशवाहा तृतीय(87.8%) स्थान पर रहे। इंटर कला वर्ग में उज्जवला प्रथम(80.8%)आकाश सिंह द्वितीय(80.4%) खुशबू वर्मा तृतीय(79.4%) स्थान पर रहे। इंटर व्यावसायिक वर्ग में मोहिनी पाण्डेय प्रथम(88.6%) स्वाति द्वितीय(87.5%)एवं सोनाली तिवारी तृतीय (85.5%) स्थान पर रहे।
जिले में छठा स्थान हासिल करने वाली इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की अंशिका को विद्यालय के प्रबंध वीरेंद्र कुमार केसरवानी ने सम्मानित करते हुए बच्चों के लिए प्रेरणादाई बताया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य रशीद अहमद खां, प्रधानाचार्य जीवन लाल चौधरी एवं समस्त अध्यापक मौजूद रहे।