कौशाम्बी,
तीन तलाक का फर्जी आरोप लगाकर ससुराली कर रहे युवक को परेशान,घर से भगा कर,घर पर कर लिया कब्जा,एसपी से की शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तीन तलाक का एक फर्जी मामला सामने आया है,जहा युवक पर उसकी शातिर पत्नी और ससुराल के लोगो ने तीन तलाक का फर्जी आरोप लगाकर परेशान करना शुरू कर दिया है।युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी और ससुराल के लोगो ने उसे घर से भगा दिया है और घर पर जबरन कब्जा कर लिया है।यही नहीं सभी जगह पर तीन तलाक देने की अफवाह फैला कर जेल भेजने की धमकी दे रहे है।
वही पीड़ित युवक का कहना है कि न तो उसने अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया है और न ही अपनी पत्नी को छोड़ा है,जबकि उसकी पत्नी की एक बार पहले भी उन्नाव में दूसरे नाम से निकाह हो चुका था।पीड़ित युवक मोबीन अली ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी तो दो साल पहले हुई थी,लेकिन उसकी पत्नी की विदाई चार महीने पहले दिसंबर में हुई है,तभी से पत्नी के कार्यशैली में परस्पर विरोध बना हुआ है और वह हमेशा बिना किसी कारण के ही विवाद करती है और अपने मायके वालों के साथ मिलकर उसको अपने माता पिता से अलग करा दिया है लेकिन फिर भी नही मान रहे है और तीन तलाक का फर्जी आरोप लगाकर परेशान कर रहे है।
मोबीन ने बताया कि उसने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से इसकी शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है,जिसके चलते वह दर दर की ठोकरें खा रहा है और न्याय की गुहार लगा रहा है।








