कौशाम्बी,
सेना के जवान का ससुराल में फंदे से लटकता मिला शव,पिता ने ससुरालियों पर हत्या का लगाया आरोप,शव का नही किया अंतिम संस्कार,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे के वार्ड नं 11 नेता नगर के रहने वाले हरिलाल पुत्र चंद्रपाल ने शुक्रवार को सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया की उसका बेटा घनश्याम आर्मी में नायब सूबेदार के पद पर तैनात था । उसकी शादी 13 वर्ष पहले फतेहपुर जनपद के खखरेरू थाना क्षेत्र के किशनपुर के चिरई गांव में हुई थी । आर्मी जवान के पिता हरिलाल का आरोप है की शादी के बाद उसकी बहू अक्सर मायके में रहती थी, जिसके चलते घनश्याम छुट्टी पर घर आता था तो ससुराल चला जाता था।
हरिलाल का यह भी आरोप है की बेटे के ससुरालीजन उसके बेटे को ब्लैकमेल कर उसका वेतन ले लेते थे । और बेटे को प्रताड़ित करते थे । खुलासा होने के डर से बहू ने घरवालों ने बेटे को मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया । आर्मी जवान के पिता ने शव को घर में रखकर प्रदर्शन करते हुए न्याय न मिलने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने का प्रण लिया है, वही मृतक जवान के परिजन ट्रैक्टर से शव लेकर खागा पहुंचे जहां सीओ खागा से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की ।
इधर अझुवा मे सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा, अझुवा चौकी प्रभारी अरुण कुमार, उपनिरीक्षक अयोध्या प्रसाद सहित महिला पुलिस मौजूद है,वही मृतक आर्मी के जवान के न परिजन शव का अंतिम संस्कार नही करने का प्रण लेकर प्रदर्शन कर रहे है।








