कौशाम्बी,
BJP प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर का एक और वीडियो वायरल,खटीक,चमार,पासी,मल्लाह से नही भिड़ने की दे रहे नसीहत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में भाजपा प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर के टन टना टन वीडियो वायरल के बाद अब वैश्य समाज को दलित समाज का खौफ दिखाते हुए नसीहत देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कौशाम्बी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर का एक के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। कभी ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रबुद्धजनों से माफी मांगने वाले भाजपा प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर अब वैश्य समाज को दलित समाज के खौफ का नसीहत देकर अवैध कमाई का अपना जरिया बना रहे है। टन टना टन रजिस्ट्री वाले वायरल वीडियो के बाद भाजपा प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर की खासी फजीहत हो रही है।
इस वायरल वीडियो में विनोद सोनकर वैश्य समाज के एक पीड़ित व्यक्ति को पहले पासी, खटिक, चमार, पासी, मल्लाह के नाम का धौंस दे रहे है। वह अवैध कमाई के लिए वैश्य समाज को नसीहत दे रहें है कि जहाँ खटिक, चमार, पासी, मल्लाह जमीन पर काबिज हो वहां भूल के मत जाना। उनके पास खोने का कुछ भी है नही, उतनी ही जमीन है। ऐसी कुछ जातियां हैं उनके पास कुछ खोने का है ही नही। अगर उनसे भिड़ोगे तो वह जेल जाने के लिए भी तैयार हैं। उनको लगेगा चलो इसी बहाने उन्हें जेल में फ्री खाना खाने को मिलेगा।
बहरहाल इस वीडियो के सामने आने के बाद एक तरफ जहां विपक्ष को बड़ा मुद्दा मिल गया है तो वहीं दूसरी ओर जिले में वैश्य समाज के लोग बेहद नाराज है। ऐसे में अब सवाल यह है कि ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी के बाद प्रबुद्धजनों से मांफी मांगने वाले विनोद सोनकर क्या वैश्य समाज से भी माफी मांगेंगे।








