कौशाम्बी
कौशाम्बी में सपा,बसपा,भाजपा समेत 11 प्रत्याशी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव,8 के नामांकन पत्र हुए निरस्त,
यूपी के कौशाम्बी जिले में लोकसभा चुनाव पांचवें चरण में होना है, जिसको लेकर 3 मई को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है,इस दौरान 19 प्रत्याशियो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, शनिवार को जांच प्रक्रिया चल रही थी जिसमें 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए वहीं 08 का नामांकन पत्र को प्रशासन ने नामांकन पत्र पूर्ण न होने और समाजवादी पार्टी द्वारा दो प्रत्याशियो के होने के चलते खारिज कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार रॉय ने बताया की पर्चा खारिज होने वाले में से सपा के इंद्रजीत सरोज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं, उन्होंने स्वयं और उनके बेटे ने नामांकन पत्र दाखिल किया था जिसमें उनके बेटे पुष्पेन्द्र सरोज का नामांकन वैध पाया गया और इंद्रजीत सरोज का इसीलिए निरस्त कर दिया गया है।
वही बाकी बचे 07 नामांकन पत्र जो खारिज किए गए हैं जिनमें से दो दिन से लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे छेद्दु का नामांकन पर्चा भी खारिज कर दिया गया है, जिसके बाद फिर से सोशल मीडिया पर छेद्दु चर्चा में आ गए है।पर्चा खारिज होने पर छेद्दू ने डीएम,दिव्य सीएम और सांसद पर पर्चा खारिज कराने का आरोप लगाया है।
पर्चा खारिज होने वाले उम्मीदवारों के नाम
1-इंद्रजीत सरोज 2- मुन्नालाल 3-श्याम जी 4-सिद्धू 5-मटरू 6- साकेत कुमार 7-भैरव प्रसाद 8- पुष्पेंद्र सिंह इन लोगों का पर्चा खारिज किया गया हैं।
नामांकन स्वीकृत होने वाले प्रत्याशियों के नाम
पुष्पेंद्र सरोज समाजवादी पार्टी,
विनोद सोनकर भारतीय जनता पार्टी,
शुभ नारायण बहुजन समाज पार्टी,
नरेंद्र कुमार अपना दल कमेरा वादी से,
राम आसरे मानवतावादी समाज पार्टी,
रामेश्वर प्रसाद भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से,
पुष्पेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, राजेंद्र सोनकर, शैलेंद्र, संजय कुमार निर्दल प्रत्याशी हैं।