कौशाम्बी,
तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सवारियों से भरी ऑटो में टक्कर मारकर डिवाइडर पर चढ़ी, ऑटो सवार कई घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहा एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सवारियों से भरी ऑटो में टक्कर मारकर डिवाइडर पर चढ़ गई,हादसे में ऑटो में सवार कई यात्री घायल हो गए,घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस को जानकारी दी,सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा है।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के केसरिया गांव के पास की नेशनल हाइवे की है जहा सावरियो को लेकर जा रहे ऑटो को तेज रफ्तार कार टक्कर मारती हुई डिवाइडर पर चढ़ गई,हादसे में ऑटो में सवार महिलाए एवम कई अन्य घायल हो गए,सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा,जहा सभी का इलाज चल रहा है।पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।








