पहले प्यार का किया इजहार,फिर हुए दोनों फरार,पैदा हो गई बेटी तो कर दिया शादी से इनकार,पढ़िए कौशाम्बी में लव जेहाद की एक नई दास्तान

कौशाम्बी,

पहले प्यार का किया इजहार,फिर हुए दोनों फरार,पैदा हो गई बेटी तो कर दिया शादी से इनकार,पढ़िए कौशाम्बी में लव जेहाद की एक नई दास्तान,

यूपी के कौशाम्बी जिले की एक युवती लव जिहाद की शिकार हो गई है, आरोप है कि मुस्लिम युवक ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और युवती को मुंबई लेकर फरार हो गया,युवती को जब बेटी पैदा हुई, तो मुस्लिम युवक युवती को मुंबई में ही छोड़कर फिर से फरार हो गया,फिलहाल मासूम के साथ पीड़िता किसी तरह से वापस कौशाम्बी पहुंची है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

कौशाम्बी जिले की एक युवती लव जिहाद का शिकार बनाई गई है,युवती का आरोप है कि उसके पहचान वाले मुस्लिम युवक ने पहले उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाया,इसके बाद युवती को लेकर युवक मुंबई चला गया, पीड़िता के मुताबिक मुंबई में उसने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी तीन साल की हो गई, लेकिन आरोपी युवक ने अब तक उससे शादी नहीं की,शादी के नाम पर हर बार झांसा देकर फिजिकल रिलेशन बनाता रहा और फिर उसे मुंबई में छोड़कर फरार ही गया।

आरोपी आफाक मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, दो महीने पहले आफाक पीड़िता और बेटी को छोड़कर मुंबई से फरार हो गया, अब पीड़िता किसी तरह कौशाम्बी पहुंची और पुलिस से शिकायत कर न्याय की मांग की। पीड़िता ने बताया कि उसकी बेटी तीन साल की हो चुकी है और वो पिछले दो महीने से न्याय की गुहार लगाते हुए थाने का चक्कर काट रही है।

उसने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी जान पहचान मुस्लिम युवक आफाक से हुई थी, दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर फोन पर बातचीत होने लगी,इस दौरान आफाक ने शादी का प्रस्ताव रखा,कुछ दिनों बाद युवती ने आफाक का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया,उसने बताया की आफाक ने कुछ दिनों बाद शादी की बात कहकर उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाया, शादी के बाद गुजर-बसर करने के नाम पर उसने मुंबई में नौकरी की बात कही और उसे लेकर मुंबई चला गया, यहां कुछ दिनों बाद वह प्रेग्नेंट हो गई और फिर उसने एक बेटी को जन्म दिया।

पीड़िता का आरोप है कि बेटी के तीन साल होने के बाद भी हर बार आफाक शादी के नाम पर सिर्फ झांसा देता रहा है, दो महीने पहले ही वो चुपचाप हमें (पीड़िता और 3 साल की बेटी) मुंबई में छोड़कर फरार हो गया, आफाक के गुपचुप तरीके से चले जाने के बाद कुछ दिनों तक उसने इंतजार किया, इस दौरान फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन नहीं लगा,फिर उसको को समझ आया कि आफाक उसे छोड़कर फरार हो गया है,पीड़िता ने बताया है कि किसी तरह वो अपनी बेटी के साथ कौशाम्बी पहुंची है और पुलिस को पूरी जानकारी दी है,पीड़िता का आरोप है कि दो महीने से वो थाने का चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक आफाक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor