कौशाम्बी,
पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे को बिना ढके चले गए ठेकेदार,लोग गिरकर हो रहे घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले के मूरतगंज मे पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे को बिना ढके ही पाइप डालने वाली कंपनी के ठेकेदार चले गए,खुले हुए गड्ढे में स्थानीय लोग गिरकर घायल हो रहे है,जिससे लोगो में आक्रोश व्याप्त है।
मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के मूरतगंज का है जहा नेशनल हाइवे पर कानपुर से प्रयागराज मार्ग पर अडानी कंपनी के ठेकेदार सड़क पर किनारे धन्नी गाँव से लेकर मेलाबाग मूरतगंज तक लगभग तीन किलोमीटर दूरी तक कई जगह बड़ा बड़ा गड्ढा खोद कर पाइपलाइन बिछाने के नाम पर छोड़कर कर्मचारी नदारद हो गए है।
स्थानीय लोग और राहगीर, दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहनो को दिक्कत हो रही है,लोग गड्ढे में गुर्जर घायल हो जा रहे है, कभी भी इस गड्ढा मौत का कुआं साबित हो सकता है, लेकिन नगर पालिका परिषद भरवारी और पी डब्लू डी विभाग के अधिकारी भी जान कर अन्जान बने हुए है,जिससे सडक हादसा होने की आशंका बनी हुई है।








