कौशाम्बी,
दिन दहाड़े घर मे घुसे चोर,महिलाओ ने एक चोर को पकड़ा,2 चोर कीमती जेवर लेकर फरार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में घर में घुसकर चोरी कर रहे चोरों मे से एक चोर को महिलाओ ने पकड़ लिया। पकड़े गए चोर की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया,जबकि 2 अन्य चोर गहने,रुपए लेकर फरार हो गए। थाना पुलिस ने पकड़े गए चोर से पूछताछ कर फरार चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना करारी थाना क्षेत्र के अडहरा गांव की है जहा रविवार की दोपहर 3 शातिर चोरों ने एक घर को निशाना बनाया।शातिर चोरों ने सुनियोजित प्लानिंग के तहत जिस घर को निशाना बनाना ,उसके पुरुष सदस्य को एक चोर ने पता पूछने के बहाने से बातचीत मे उलझा लिया। इसके बाद 2 अन्य चोरों ने घर मे घुस कर गहने, कीमती समान और नकदी चुरा लिया। घर मे अचानक हुई खटपट की आवाज से चौकन्ना हुई महिलाओ ने एक चोर युवक को पकड़ लिया जबकि 2 अन्य कीमती समान व गहने लेकर फरार हो गए।
दिन दहाड़े हुई चोरी की घटना से आक्रोशित लोगो ने पकड़े गए युवक का नाम पता पूछने की कोशिश मे पिटाई करनी शुरू कर दी। पिटाई के बाद ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत मे लेकर थाना परिसर पहुंची और पूछताछ शुरू कर दी।
थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया, हिरासत मे लिए गए युवक से पूछताछ कराई जा रही है। बदमाश बार बार अपना बयान बदल रहा है। युवक की निशानदेही पर फरार बदमाशों की तलाश मे दबिश दी जा रही है। जल्द घटना के संबन्धित लोगो को पकड़ कर खुलासा किया जाएगा।








