कौशाम्बी,
कार सवार ज़िला पंचायत सदस्य पर बाइक सवार बदमाशो ने की फायरिंग,बाल बाल बचे जिला पंचायत सदस्य,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कार सवार ज़िला पंचायत सदस्य पर बाइक सवार युवकों ने तड़ातड़ कई राउंड फायरिंग कर दी,फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल हो गया,फायरिंग में ज़िला पंचायत सदस्य राज गौतम बाल बाल बच गए,जबकि गोली लगने से कार का शीशा टूट गया,फायरिंग कर हमलावर फरार हो गए।मौके पर थाना पुलिस सहित भरी पुलिस फोर्स मौजूद है।
घटना सराय अकील थाना इलाके के कोटिया गांव के पास की है जहा ज़िला पंचायत सदस्य राज गौतम कार से अपने घर जा रहे थे,जैसे ही वह कोटिया गांव के पास पहुंचे अचानक बाइक सवार नकाबपोश बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दी,कई राउंड फायरिंग में उनकी कार का शीशा फूट गया,जबकि वह बाल बाल बच गए।घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई।








