कौशाम्बी,
भाजपा नेता एवम जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर ने राजनैतिक प्रतिद्वंदिता के चलते जताई हत्या की आशंका,
यूपी के कौशाम्बी जिले में भाजपा सरकार में अब भाजपा नेता भी सुरक्षित नहीं रह गए है,भाजपा नेता को अपनी हत्या कराए जाने की आशंका है,जिसके लिए उन्होंने शासन और प्रशासन को इसकी लिखित सूचना प्रेषित की है।
मामला भाजपा की कौशाम्बी जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के पति एवम भाजपा नेता जितेंद्र सोनकर का है जिन्होंने शासन और प्रशासन को लिखित रूप में अपनी रेंकी कराए जाने और हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुए शिकायती पत्र प्रेषित किया है।
जितेंद्र सोनकर ने मीडिया को बयान देते हुए बताया है कि उन्हें अपनी हत्या की आशंका है,उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं है बल्कि राजनैतिक प्रतिद्वंदिता के चलते उनकी लगातार रेकी कराई जा रही है,उनका पीछा किया जा रहा है,कोई उनकी हत्या करा सकता है,जिसके लिए उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा करने की गुहार लगाई है।








