कौशाम्बी,
कौशाम्बी में डीरेल हुई मालगाड़ी,मालगाड़ी के डिब्बे का पहिया निकलकर रेलवे लाइन के हुआ बाहर,कर्मचारी बनाने में जुटे,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक मालगाड़ी डीरेल हो गई है,मालगाड़ी के डिब्बे का पहिया निकलकर बाहर हो गया है,मालगाड़ी के पहिए निकल जाने के चलते डीएफसी रेलवे लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया है,मालगाड़ी के डीरेल हो जाने की सूचना पर रेलवे कर्मचारी पहुंचे और पहिए को सही करने में जुटे हुए है।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार रेलवे स्टेशन के पास डीएफसी रेलवे लाइन की सुबह भोर की है जहा दिल्ली से प्रयागराज की तरफ जा रही मालगाड़ी के पहिए निकल कर रेलवे लाइन के बाहर हो गए है,अचानक पहिए के निकल जाने से मालगाड़ी डीरेल हो गई।जिसके चलते रेल यातायात बाधित हो गया, ट्रेन के लोको पायलट ने इसकी सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर और उच्च अधिकारियों को दी,जिसके बाद रेल कर्मचारी मालगाड़ी पहिए को ठीक करने और रेलवे लाइन को दुरुस्त करने में जुट गए है।








