पीएम मोदी के शपथ ग्रहण का मंझनपुर में किया गया लाइव प्रसारण

कौशाम्बी,

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण का मंझनपुर में किया गया लाइव प्रसारण,

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ गृहम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण के लिए मंझनपुर नगर पालिका अध्यक्ष की ओर से मंझनपुर चौराहा पर टेंट लगवा कर एलीडी टीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान ढोल नगाडे के साथ-साथ डीजे की धुन पर लोग थिरके ।भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह लाइव देखा ।

रविवार को नरेन्द्र मोदी ने तीसरीबार प्रधानमंत्री पद एवं गोपनियता की शपथ ली। प्रधानमंत्री के शपथ समारोह कार्यक्रम का लाइव जनता देख सके, इसे लेकर मंझनपुर नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी ने मंझनपुर चौराहा पर टेंट लगवा कर एलीडी टीवी लगवाया, और ढोल लगाडे तथा डीजे लगवाये। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ के साथ-साथ हजारो लोग शामिल हुए। इस दौरान टीवी में लाइव दिखाया गया। लोगों ने प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण का लाइव देख कर खुशी जाहिर की और एक दूसरे को मिठाईया खिला कर बधाई दिए।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरीबार प्रधानमंत्री पद का शपथ लिया है। उन्होने कहा कि जनता प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का लाइव देख सके, इस लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि ऐसे लाइव कार्यक्रमों को दिखाने की पूरे जिले के कस्बा व चौराहों में होना चाहिए। जिससे लोग प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का लाइव देख सके।उन्होने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में जिले भर के लोग शामिल हुए है। इस दौरान डीजे की धुन पर लोग जम कर थिरके और खुशी मनाये।

इस कार्यक्रम में न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष बिमलेश शुक्ल, उपाध्यक्ष सतीश नामदेव, भारतीय जनता पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिव प्रताप सिंह मौर्य उर्पâ रिंवूâ मौर्य, विजय तिवारी, पूर्व विधायक लाल बहादुर, सिराथू विकास खण्ड के अध्यक्ष प्रतिनिधि लवकुश मौर्य, मंझनपुर विकास खण्ड के अध्यक्ष हुबलाल दिवाकर ओम नारायण शुक्ल, बबलू गर्ग, रमेश अग्रहरि, ओम प्रकाश पासी सुनील तिवारी, सोनिया राजपूत सहित हजारो लोग शामिल हुए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor