कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी में जलकल पम्प आपरेटर की हीट स्ट्रोक से मौत,कर्मचारियों में शोक की लहर
यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पालिका भरवारी में कार्यरत जलकल पम्प आपरेटर सतीश केसरवानी की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई,सतीश अधिकतर रात में ड्यूटी करते थे,सुबह जब पम्प से पानी सप्लाई नहीं हुई तो लोगों ने जाकर देखा तो पानी टंकी का दरवाजा अन्दर से बन्द था, लोगों ने जब खिड़की से झांका तो आपरेटर सतीश केसरवानी की अस्त व्यस्त हालत देख तुरन्त जलकल सुपरवाइजर बृजेश मिश्रा व पम्प आपरेटर एकलाख अहमद को सूचना दिया।
सूचना पर जलकल सुपरवाइजर और एकलाख अहमद पहुंचे और सीढी के माध्यम से अन्दर उतर कर देखा तो आपरेटर सतीश केसरवानी की मौत हो चुकी थी, जलकल सुपरवाइजर बृजेश मिश्रा ने इसकी सूचना सतीश के परिजनों ,नगर पालिका ईओ राम सिंह और अध्यक्ष कविता पासी के साथ पुलिस को भी दी,घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाई करने में जुट गई है।