डिप्टी सीएम ने सिराथू CHC में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए दिए 50 लाख,टेंडर हुआ जारी

कौशाम्बी

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी के सिराथू में 50 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगेगा। इसके लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पत्र जारी कर तत्काल अपनी निधि से धसनराशि देने का निर्देश दिया है। पत्र मिलते ही पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने सर्वे कर स्टीमेट भी तैयार कर दिया है।कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से जिले की स्वास्थ्य सेवा बेपटरी हो गई है। निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। संयुक्त जिला चिकित्सालय में भी हालात भगवान भरोसे हैं। संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए जिले के लोग सोशल मीडिया के जरिए जनप्रनिधियों से जनपद में एक अदद प्लांट लगवाने की मांग भी कर रहे थे। इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 17 अप्रैल को प्रयागराज व कौशाम्बी में संक्रमण से बचाव के लिए अपनी निधि से डेढ़ करोड़ रुपये मुहैया कराने का पत्र जारी कर दिया था।लेकिन पत्र में कौशाम्बी को दी जाने वाली रकम के बारे में साफतौर पर कुछ नहीं कहा गया था। इसे लेकर उहापोह बना हुआ था। जानकारी मिलते ही उप मुख्यमंत्री ने बुधवार को पत्र जारी कर निर्देशित किया कि डेढ़ करोड़ में से 50 लाख रुपये की लागत से कौशाम्बी जनपद के सीएचसी सिराथू में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाए। इसके बाद सीडीओ शशिकांत त्रिपाठी ने पीडब्ल्यूडी के अफसरों से ऑक्सीजन प्लांट के लिए स्टीमेट तैयार करवाया। सीडीओ ने बताया कि जल्द हीटेंडर कर निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor