कौशाम्बी,
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत आवेदक ऐसे करें आवेदन,
उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत शहरों में पलायन को रोकने के लिए शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कौशाम्बी जनपद को 12 इकाईयों का लक्ष्य धनराशि रू0-60 लाख व 240 रोजगार प्राप्त हुआ है।
यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी चन्द्र शेखर वर्मा ने देते हुए बताया कि जनपदवासी अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए बेवसाइट upkvib.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। योजना विनिर्माण/सेवा क्षेत्र के लिये अनुमन्य है। योजनान्तर्गत प्रोजेक्ट कास्ट सीमा अधिकतम रू0-10 लाख है।
ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए इच्छुक महिला/पुरूष की उम्र 18 से 50 वर्ष तक होनी चाहिए। परियोजना लागत के सापेक्ष बैंक द्वारा वितरित किये गये टर्म लोन पर सामान्य वर्ग को 4 प्रतिशत ब्याज स्वयं वहन करना पड़ेगा और आरक्षित वर्ग को पूंजीगत ऋण पर ब्याज विभाग द्वारा देय होगा। योजना से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कक्ष सं0-44, विकास भवन, मंझनपुर में सम्पर्क कर सकतें हैं।








