कौशाम्बी,
कौशाम्बी के नवागत डीएम मधुसूदन हुगली पहुंचे कौशाम्बी, कार्यभार किया ग्रहण,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नवागत डीएम मधुसूदन हुगली सुबह कौशाम्बी जिला मुख्यालय पहुंचे,नवागत डीएम ने जनपद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
इसके पूर्व डीएम रहे राजेश कुमार रॉय का ट्रांसफर शासन ने देर शाम कर दिया है,जिसके बाद IAS मधुसूदन हुगली को कौशाम्बी जनपद का नया डीएम बनाया गया है।