उत्तर प्रदेश,
काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में रविवार दोपहर अंधाधुंध फायरिंग,सपा नेता समेत 3 को लगी गोली,
यूपी के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में रविवार की दोपहर अंधाधुंध फायरिंग हुई है,दर्जन भर से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने सपा नेता और पूर्व पार्षद विजय यादव के घर फायरिंग की है।इसमें एक महिला और मासूम सहित तीन लोगों को गोली लगी है। घटना के बाद हमलावर गंगा घाट के रास्ते फरार हो गए। मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई है। आस-पास का एरिया सील कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया-एल कि हमलावरों ने पहले गालियां देते हुए पथराव किया। उन्होंने विजय यादव को बाहर निकलने के लिए ललकारा, तो उनके घर की महिलाएं बाहर का आई गईं।महिलाओं को देखते ही हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरो ने कई राउंड फायरिंग की। जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई। लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए हैं।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।