उत्तर प्रदेश,
साइबर क्राइम को कंट्रोल करने के लिए पुलिस विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल,ऐसे करे शिकायत,
उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए सभी जनपदों के लिए मोबाइल नं एवं ईमेल आईडी जारी किया हैं। अगर आप साइबर ठगी के शिकार हुए है या आपके नाम/ फोटो का सोशल मीडिया में दुरूपयोग करके कोई आपको बदनाम या ब्लैकमेल कर रहा है।
या फिर कोई E-Commerce कंपनी पैसे लेकर सामान deliver नहीं कर रही तो आप अपने जिला के साइबर क्राइम थाने लिखित या नीचे दिए गए नंबर पर फोन करके शिकायत दर्ज कराए।