कौशाम्बी,
डीएम ने जल संचयन जन-जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने भूजल सप्ताह के अवसर पर जल संचयन के संबंध में आयोजित जन-जागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से मंझनपुर चौराहा तक निकाली गई। जन-जागरूकता रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने जनपदवासियों को भूजल की महत्ता को बताते हुए जल संचयन करने का आवाहन किया। भूजल सप्ताह 16 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक संचालित किया जाएगा।
छात्र-छात्राओं अपने हाथों में तख्तियां लेकर जिन पर अंकित- “जल है तो कल है”, “भूजल बचाओ-जीवन बचाओ”, “जल ही जीवन है -पानी बिना जीवन नहीं” तथा “पानी की रक्षा-देश की सुरक्षा” आदि स्लोगन के माध्यम से जनपदवासियों को जल संचयन के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानंद यादव तथा सहायक अभियंता लघु सिंचाई संजय कुमार जायसवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।