शादी का झांसा देकर युवती का अपहरण करने वाले 05 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट,भेजा जेल

कौशाम्बी,

शादी का झांसा देकर युवती का अपहरण करने वाले 05 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट,भेजा जेल

यूपी के कौशाम्बी जिले में शादी का झांसा देकर युवती का अपहरण करने वाले 05 आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है,पुलिस ने सभी आरोपियों को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

कड़ाधाम पुलिस ने मु0अ0सं0 149/24 धारा 87 बीएनएस से संबन्धित 05 वांछित अभियुक्तों 1. मो० कैफ उर्फ कैफ खान पुत्र हासिम खान 2. वसीम पुत्र स्व० कासिम नि० गण अशोक नगर थाना करारी जनपद कौशाम्बी 3. मो० फैजल उर्फ ऐसन पुत्र नफीस अहमद नि० ग्राम चक हिंगुई थाना करारी जनपद कौशाम्बी 4. अफजल खान उर्फ एकलाक पुत्र मुन्ने खान नि० नयागंज थाना करारी जनपद कौशाम्बी 5. करन हेला पुत्र आजाद नि० तिलक नगर म्योहरा दारानगर थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी को फसैय्या तालाब के पास से अरेस्ट किया है।पुलिस ने विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor