कौशाम्बी,
कृषकों को गोष्ठी, मेला, प्रषिक्षण/भ्रमण आदि के समय वैज्ञानिक ढंग से एवं उत्तम खेती की जानकारी उपलब्ध करायी जाय-डीएम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एकीकृत बागवानी विकास मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना समिति की उदयन सभागार, कलेक्ट्रेट में डीएम की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम बैठक का आयोजना किया गया।
बैठक में जिला उद्यान अधिकारी अवधेष मिश्र द्वारा आये हुए समिति के सदस्यों का अभिवादन किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में उक्त सन्दर्भित योजनान्तर्गत जनपद हेतु स्वीकृत/अनुमोदित कार्यक्रमों को जिला उद्यान अधिकारी द्वारा समिति के समक्ष क्रियान्वयन हेतु प्रस्तुत किया गया, जिसपर समिति द्वारा कार्यक्रम क्रियान्वयन की स्वीकृति प्रदान की गयी।
डीएम द्वारा निर्देषित किया गया कि कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के पश्चात विकास खण्डवार इम्पैक्ट तैयार किया जाय कि पूर्व में एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में कराये गये कार्यक्रमों से किसानों को क्या और कितना लाभ हुआ। डीएम द्वारा यह भी अह्वान किया गया कि जनपद के कृषकों को गोष्ठी, मेला, प्रषिक्षण/भ्रमण आदि के समय वैज्ञानिक ढंग से एवं उत्तम खेती की जानकारी उपलब्ध करायी जाय तथा उसका फीडबैक भी प्राप्त किया जाय।
बैठक में मुख्य रूप से सीडीओ डा0 रवि किशोर त्रिवेदी, नरेष चन्द्र उत्तम, प्रतिनिधि उप निदेशक उद्यान, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज, डा0 अजय कुमार, प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, सत्येन्द्र कुमार तिवारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, प्रमोद कुमार सिंह, योजना प्रभारी, सैयद जव्वार असगर, वरिष्ठ सहायक एवं रिजवान अहमद, उधो सिंह, बनवारी लाल, प्रगतिशील कृषक आदि उपस्थित रहें।