सीओ,एसडीएम ने नागपंचमी त्योहार के मद्देनजर माता शीतलाधाम,कालेश्वर नाथ आश्रम/घाट व कुबरी घाट का किया निरीक्षण 

कौशाम्बी,

सीओ,एसडीएम ने नागपंचमी त्योहार के मद्देनजर माता शीतलाधाम,कालेश्वर नाथ आश्रम/घाट व कुबरी घाट का किया निरीक्षण,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने एसडीएम सिराथू महेंद्र श्रीवास्तव के साथ नाग पंचमी त्योहार के मद्देनजर थाना कड़ाधाम अंतर्गत शीतलाधाम,कालेश्वर नाथ आश्रम/घाट व कुबरी घाट का भ्रमण कर निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और स्थानीय लोगों को बढ़ते जलस्तर के चलते गहरे पानी में न जाने की सलाह दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor