कौशाम्बी,
एक हफ्ते पहले घर से कही चला गया युवक,परिजनो ने पुलिस से खोजने की लगाई गुहार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक हफ्ते पहले घर से एक मानसिक रूप से बीमार युवक कही चला गया,जिसको परिजनो ने बहुत खोजने का प्रयास किया लेकिन कही भी युवक नही मिला,जिसके बाद परिजनो ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए खोजने की गुहार लगाई है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नथई का पूरा गांव का है जहा के निवासी मोती लाल का 28 वर्षीय पुत्र संतू मानसिक रूप से बीमार रहता था,पिछले हफ्ते वह घर के पास था लेकिन अचानक वह कही चला गया,परिजनो ने जब उसे नही देखा तो परेशान हो गए।
परिजनों ने संतू को बहुत खोजा लेकिन वह कही नही मिला,जिसके बाद परिजनो ने संतू के गायब हो जाने की सूचना कोखराज थाना पुलिस को दी,पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर गायब युवक को खोजने में जुट गई है ।