कौशाम्बी,
भवन्स मेहता विद्याश्रम में क्रॉस कंट्री रेस एवं छात्रों का बैज अलंकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया,क्रास कंट्री रेस का शुभारंभ प्रातः सुबह 6:30 बजे प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस रेस में 180 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता तीन वर्गों में हुई जिनके रिजल्ट निम्न प्रकार रहे-
जूनियर बालक वर्ग में अरनब सिंह प्रथम,नमश्य कुमार द्वितीय एवं चैतन्य देव मिश्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।जूनियर बालिका वर्ग में राधा यादव प्रथम,श्रेया सिंह द्वितीय एवं मुस्कान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
सीनियर बालक वर्ग में सत्यम प्रथम कृष्णानंद द्वितीय एवं सौम्य प्रकाश सिंह तृतीय रहे।सीनियर बालिका वर्ग में वैष्णवी त्रिपाठी प्रथम स्मृति केसरवानी द्वितीय एवं खुशबू तृतीय रहीं।प्राथमिक बालक वर्ग में अंकित यादव प्रथम अनिरुद्ध तिवारी द्वितीय एवं रिवान केसरवानी तृतीय रहे।
प्राथमिक बालिका वर्ग में नैंशी प्रथम तान्या केसरवानी द्वितीय एवं अविरल सिंह तृतीय रहीं।इसी प्रकार प्राथमिक वर्ग के अन्य ग्रुप में अक्षत श्रीवास्तव प्रथम,विराट द्वितीय एवं सौम्य को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
निर्णायक की भूमिका में शिक्षक अवधेश मिश्रा,रामसनेही श्रीवास्तव,नागेन्द्र द्विवेदी,आर0के0सिंह,सुशील श्रीवास्तव,मो0नसीम,पियूष,आशीष शर्मा,रश्मी पाठक,रजनी श्रीवास्तव,पूनम सिंह,साहिबा जरीन,दीपाली श्रीवास्तव आदि रहे।प्रतियोगिता का कुशल संचालन खेल अध्यापक सुधाकर सिंह ने किया।
प्रधानाचार्य महोदय ने समस्त बच्चों को पुरस्कार की घोषणा करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इसी क्रम में आज विद्यालय में बच्चों की नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के लिए सबसे पहले एलकेजी से इंटर तक के बच्चों को क्लासवाइज एक गर्ल्स और एक ब्वॉयज को प्रीफेक्ट का बैज पहना कर क्लास की जिम्मेदारी दी गई तत्पश्चात बैज अलंकरण समारोह का आयोजन सुबह की प्रार्थना सभा में किया गया जिसमें अनेक बच्चों को अलग अलग पद की जिम्मेदारी दी गई।कालेज के हेडब्यॉय के रूप में रमन सिंह एवं हेड गर्ल के रूम में फाल्गुनी मिश्रा को चुना गया।
स्कूल असेंबली इंचार्ज दीपांशी गुप्ता,स्कूल कल्चरल इंचार्ज के रूप में रितिका केशरवानी एवम अदिति केशरवानी को चुना गया।स्कूल स्पोर्ट्स इंचार्ज के रूम में युवराज केशरवानी तथा स्कूल डिसिप्लिन इंचार्ज अभिनव केशरवानी को जिम्मेदारी दी गई।इसी क्रम में मालवीय हाउस के ग्रुप में नमन यादव कैप्टन, कृष्णा त्रिपाठी वाइस कैप्टन,असेंबली इंचार्ज आराध्या कल्चरल इंचार्ज संध्या एवं स्पोर्ट्स इंचार्ज अनमोल केशरवानी को चुना गया।मेहता हाउस के ग्रुप में अमन रहमान कैप्टन,अनमोल मिश्रा वाइस कैप्टन,छबि प्रजापति असेंबली इंचार्ज,शशि यादव कल्चरल इंचार्ज,रोहित केशरवानी को स्पोर्ट्स इंचार्ज बनाया गया। मुंशी हाउस के ग्रुप में मोहम्मद फहद कैप्टन,अरमान अली वाइस कैप्टन,नितिन विश्वकर्मा असेंबली इंचार्ज,अनामिका सिंह कल्चरल इंचार्ज एवं सूर्यांश श्रीवास्तव को स्पोर्ट्स इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई।नेहरू हाउस के ग्रुप में प्रिंस कुशवाहा कैप्टन,भास्कर वाइस कैप्टन,स्मृति केसरवानी असेंबली इंचार्ज,श्रद्धा केशरवानी कल्चरल इंचार्ज तथा यश पांडे को स्पोर्ट्स इंचार्ज चुना गया।
स्कूल में मार्शल के रूप में प्रिंस कुमार,आदित्य सिंह, उज्ज्वल पांडे एवं सचिन त्रिपाठी को चुना गया। समस्त बैज होल्डर्स को समस्त अध्यापकों ने बैज पहनाते हुए अहम जिम्मेदारी दी।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार मिश्र ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए समस्त बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया एवं प्रत्येक बैज होल्डर्स के कर्तव्यों एवं दायित्व को कैसे निर्वहन करना है उसके बारे में समझाया।इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद रहे।