कौशाम्बी,
पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने शहीद स्मारक पर झंडारोहण कर शहीद को श्रद्धा सुमन किया अर्पित,
78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति, जनपद कौशाम्बी के संस्थापक / संरक्षक पूर्व सुबेदार मेजर शारदा प्रसाद वर्मा, जिला अध्यक्ष पूर्व हवलदार दशरथ लाल करवरिया, कैप्टन अवधेश कुमार मिश्रा, जिला संगठन मंत्री पूर्व हवलदार सुनील कुमार मिश्रा, सरसवाँ ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व हवलदार अश्वनी कुमार पाण्डेय, ग्राम उदहिन बुजुर्ग स्थित वीरगति प्राप्त हवलदार अजीत कुमार शुक्ला के शहीद स्मारक पर पहुँच कर राष्ट्रीय झंडारोहण कर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
उक्त अवसर पर शहीद के पिता राधाकृष्णा शुक्ला एवं उनकी पत्नी एवं ग्राम प्रधान दशरथ लाल के साथ तमाम गांव वाले उपस्थित थे। सिराथू विधायक पल्लवी पटेल अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर अपने सहयोगियों सहित शहीद स्मारक पर आयीं तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
प्रभारी कोतवाली पइन्सा इन्सपेक्टर प्रमोद कुमार तथा पुलिस चौकी सिराथू अनुराग सिंह भी अपने हमराहियों के साथ शहीद स्मारक पर पधार कर शहीद अजीत कुमार शुक्ला को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
संस्था पूर्व सैनिक कल्याण समिति, जनपद-कौशाम्बी के जिला अध्यक्ष पूर्व हवलदार दशरथ लाल करवरिया ने शहीद स्मारक में बाउन्ड्री करवाने तथा छतरी बनवाने का सुझाव दिया तथा ग्राम प्रधान एवं अन्य गणमान्य लोगों से निवेदन किया उक्त कार्य में सहयोग करें। उन्होंने उपस्थित बच्चों के अन्दर राष्ट्रीयता तथा देशभक्ति जगाने के लिए उन्हें भाषण देकर उत्साहित किया।