कौशाम्बी में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार, बहनों ने अपने भाइयों को बांधी राखी,लिया सुरक्षा का संकल्प 

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार, बहनों ने अपने भाइयों को बांधी राखी,लिया सुरक्षा का संकल्प,

यूपी के कौशाम्बी जिले में रक्षाबंधन का त्योहार सावन के अंतिम सोमवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। बहन-भाई के प्यार के प्रतीक इस त्योहार को लेकर घर-घर में व्यापक तैयारियां की गई थी। सोमवार की सुबह से ही लोगो ने स्नान कर देवी देवताओं की पूजा अर्चना किया।

राखी बांधने के मुहूर्त के शुरू होते ही बहनों ने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर जन्म जन्म तक सुख-दुःख में साथ निभाने का वचन भाईयों से लिया। वहीं भाईयों ने भी बहनों को उपहार देकर हमेशा साथ निभाने का वादा किया। इस दौरान तरह तरह की मिठाई से मुंह मीठा करने का दौर भी चलता रहा। घर के बुजुर्गों का पैर छूकर आशिर्वाद लिया गया। दोपहर के बाद अधिकांश बहनों ने भाई की कलाई पर राखी सजाई और उपहार पाकर अपनों के साथ खुशियां मनाई।

रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा उत्साहित बच्चे रहे, सुबह से ही भाई-बहन इसे लेकर हालचाल करते नजर आए। इसके अलावा मिलने वाले उपहारों का इंतजार बच्चों को रहा। साथ ही मनपसंद के पकवान और घूमने जाने का मौका भी बच्चों के लिए रोमांच से भरा हुआ था। रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा खुश बच्चे ही नजर आए। ईश्वर पूजन के बाद भाई को तिलक, मिष्ठान, पूजन, नारियल, रुमाल के साथ बहन ने राखी बांधी। इस मौके पर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor