कौशाम्बी के खिलाड़ी अमन वर्मा का उत्तर प्रदेश T20 क्रिकेट लीग में हुआ सेलेक्सन,सुपर किंग की तरफ से खेलेगा अमन

कौशाम्बी,

कौशाम्बी के खिलाड़ी अमन वर्मा का उत्तर प्रदेश T20 क्रिकेट लीग में हुआ सेलेक्सन,सुपर किंग की तरफ से खेलेगा अमन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के क्रिकेट खिलाड़ी अमन वर्मा का उत्तर प्रदेश T20 क्रिकेट लीग में सेलेक्सन हो गया है,अमन उत्तर प्रदेश की की सुपर किंग टीम की तरफ से खेलेगा,जल्द ही इसका आयोजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा।

क्रिकेट खिलाड़ी अमन वर्मा कौशामबी जिले के स्पोर्ट स्टेडियम टेवा में क्रिकेट की बारीकियां को सीखने और समझने के बाद अब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अपने हुनर का जलवा बिखेरेगा, अमन वर्मा ने करारी स्थित रिजवी स्प्रिंग फील्ड कॉलेज ग्राउंड पर भी कोच शैलेंद्र सिंह से क्रिकेट का अनुभव लिया था, तत्पश्चात 2021 में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के क्रिकेट के मैच में बिहार ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कौशाम्बी का नाम रोशन किया था।

भारत में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश T20 क्रिकेट लीग में नोएडा सुपर किंग की ओर से खेलने का मौका कब अमन को मिलेगा ,यह पूरा आयोजन लखनऊ के विश्व स्तरीय स्टेडियम इकाना में आयोजित होगा।

कौशाम्बी ओलंपिक संघ अध्यक्ष डॉक्टर अरुण केसरवानी उनके चयन का श्रेय उनके कोच अर्जुन कुमार एवं रोहित राणा सहित उनके फिटनेस कोच हितेश शर्मा के साथ-साथ उन्होंने इस समय के अपने स्पोर्ट मंत्रा क्रिकेट अकादमी गुडगांव को दिया है।अमन के चयन से कौशाम्बी जिले के खिलाड़ियों को एक नई दिशा मिलेगी।अमन ने बताया कि उनके स्वर्गीय दादा जी की इच्छा थी कि वह एक दिन प्रदेश और देश के लिए खेलें।

अमन के चयन से कालेज के प्रबंधक  राशिद रिजवी, बालक चौरसिया,शाह आलम, सरोज, इरफान अंसारी,संदीप कुमार, मुस्तकीम, सूरज मोदनवाल, अजय कुमार मुमताज अहमद इरशाद अंसारी सहित तमाम लोगों के अंदर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor