राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने स्मार्ट क्लास हेतु शिक्षकों को किया प्रशिक्षित

कौशाम्बी,

राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने स्मार्ट क्लास हेतु शिक्षकों को किया प्रशिक्षित,

यूपी के कौशाम्बी के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर में महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ द्वारा भेजी गई टीम के द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों को स्मार्ट क्लास संचालन हेतु प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण सत्र का प्रारंभ निधि शुक्ला प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर द्वारा सरस्वती प्रतिमा में माल्यार्पण के साथ किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान प्राचार्य ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष में व्यावसायिक क्षमता संवर्धन हेतु शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय के 124 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में विकासखंड मंझनपुर सिराथू, नेवादा एवं कौशांबी के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

टीसीएल फाउंडेशन के अभिषेक सेठ एवं आई डीम के अल्ताफ हुसैन के द्वारा आई प्रेप के माध्यम से उच्च प्राथमिक विद्यालय की कक्षाओं का संचालन किस प्रकार किया जाए विज्ञान गणित अंग्रेजी जैसे जटिल विषयों को सुगम तरीके से पढ़ने पर चर्चा की गई। टीम के सदस्यों के द्वारा स्मार्ट क्लास के संचालन में आ रही तकनीकी समस्याओं का निदान किया। टीम ने अवगत कराया कि तकनीकी टीम लगातार तीन वर्षों तक स्मार्ट क्लास के संचालन में सहयोग करती रहेगी।

राज्य स्तर पर प्रशिक्षित संदर्भ दाता डॉ संदीप तिवारी, कौशलेंद्र मिश्रा प्रवक्ता डायट एवं ओम प्रकाश सिंह एस0आर0जी0 के द्वारा विभिन्न सत्रों का संचालन किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor