वन स्टॉप शॉप के लिए कृषि विभाग से चयनित अभ्यर्थियों को दिया जायेंगा 13 दिवसीय प्रशिक्षण

कौशाम्बी,

वन स्टॉप शॉप के लिए कृषि विभाग से चयनित अभ्यर्थियों को दिया जायेंगा 13 दिवसीय प्रशिक्षण,

यूपी के कौशाम्बी जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजनान्तर्गत ’’वन स्टॉप शॉप’’ खोलने व स्वावलम्बी बनाने के लिए कृषि विभाग से चयनित अभ्यर्थियों को 13 दिवसीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराये जाने वाले कार्यक्रम का उप कृषि निदेशक, बड़ौदा स्वरोजगार ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।

उप कृषि निदेशक द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजनान्तर्गत प्रशिक्षण का कार्यक्रम 13 दिन का रखा गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद संस्था द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया जायेंगा, उसके उपरान्त खाद, बीज व कीटनाशी का लाइसेंस कृषि विभाग द्वारा निःशुल्क जारी किया जायेंगा व सभी अभ्यर्थियों को रू0 05 लाख का ऋण प्रदान किया जायेंगा।

उन्होंने बताया कि ऋण स्वीकृत के लिए डी0पी0आर0 बैंकों को भेजा जायेगा, बैंकों द्वारा डी0पी0आर0 स्वीकृत कर लेने के बाद रू0 60000/ब्याज सब्सिडी की धनराशि बैंकों को प्रेषित कर दी जायेंगी। निदेशक, आर-सेटी द्वारा अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि संस्थान युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor