भरवारी में बड़ा ट्रेन हादसा टला,पलटने से बची रीवा एक्सप्रेस,बिदनपुर और भरवारी में रीवा एक्सप्रेस से टकराए आवारा पशु

कौशाम्बी,

भरवारी में बड़ा ट्रेन हादसा टला,पलटने से बची रीवा एक्सप्रेस,बिदनपुर और भरवारी में रीवा एक्सप्रेस से टकराए आवारा पशु

यूपी के कौशाम्बी जिले में फिर एक बार एक बड़ा ट्रेन हादसा होते होते बच गया,शुक्रवार की सुबह पहले बिदनपुर में फिर भरवारी में आवारा पशु ट्रेन से टकराए,जिससे ट्रेन के लोको पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी,जिसके बाद ट्रेन रुक गई,अन्यथा बड़ा ट्रेन हादसा हो जाता।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के बिदनपुर रेलवे स्टेशन के पास की है जहा आनंद विहार से रीवा जाने वाली 12428 डाउन रीवा सुपरफाट एक्सप्रेस से आवारा पशु टकरा गया और ट्रेन के लोको पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाई और पड़ी और ट्रेन को रोककर थोड़ी देर बाद रवाना किया गया।

वही ट्रेन जैसे ही भरवारी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची फिर एक आवारा पशु ट्रेन से टकरा गया,तेज आवाज हुई और आवारा पशु रेलवे लाइन के किनारे गिर गया,जिससे ट्रेन बाधित नहीं हुई,अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

लोको पायलट की सूचना पर स्टेशन अधीक्षक डी एन सिंह ने इसकी सूचना नगर पालिका परिषद भरवारी के ईओ को दी,जिसके बाद कर्मचारियों ने आवारा पशु के शव को रेलवे लाइन के पास से हटाकर कही लेजाकर दफन कर दिया।

इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक डी एन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह रीवा एक्सप्रेस से आवारा पशु टकरा गया था,नगर पालिका के कर्मचारियों को सूचना दी गई और कर्मचारियों ने आवारा पशु के शव को रेलवे लाइन से हटवाकर उसे कही लेजाकर दफन कर दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor