लाठी डंडों से प्रहार कर बुजुर्ग की हुई हत्या,पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी 

कौशाम्बी,

लाठी डंडों से प्रहार कर बुजुर्ग की हुई हत्या,पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शुक्रवार की शाम को एक बुजुर्ग की घर के भीतर इसलिए हत्या कर दी गई कि उस बुजुर्ग व्यक्ति का बेटा दूसरे व्यक्ति की 11 महीने पहले हत्या कर चुका है, हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ऑटो जांच में जुट गई।

घटना पिपरी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ गांव की है जहा 11 महीने पहले आकाश के भाई पर्वत की सिर कूचकर हत्या की गई थी, इस हत्या में खुन्नू पुत्र राम कैलाश निषाद हत्या का आरोपी था, खुन्नू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, कुछ दिन पहले हत्या आरोपी खुन्नू को अदालत से जमानत मिली और हत्या का आरोपी इन दिनों गांव में है।

भाई पर्वत की हत्या से बौखलाए आकाश पुत्र मलखान रैदास ने शुक्रवार की शाम लाठी डंडों से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या के आरोपी खुन्नू के पिता राम कैलाश निषाद उम्र लगभग 65 वर्ष पुत्र शिवलाल की बेरहमी से हत्या कर दी । बताया जाता है कि राम कैलाश निषाद अपनी ससुराल में रहता था हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।मामले की सूचना पर मौके पर भारी फोर्स के साथ पुलिस पहुंच गई  और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुट गई।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor