कड़ा धाम थाना के एक एसआइ और 4 सिपाहियों को एसपी ने किया लाइन हाजिर

कौशाम्बी

कौशाम्बी के कड़ाधाम थाना में गिरी एसपी कौशाम्बी की गाज।कड़ा थाने के एक दरोगा सहित चार पुलिस वालों को एसपी ने किया लाइन हाजिर,एसआई जितेंद्र सिंह, सिपाही, अभय, अरुण, रामनयन और बलबीर यादव को किया गया लाइन हाज़िर।एक थाने में हुई कार्यवाही में जिले में पुलिस महकमे में हड़कम्प।एसपी अभिनन्दन सिंह अन्य थानों में भी कर सकते हैं कार्यवाही।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor