कौशाम्बी,
विकासखंड को निपुण विकासखंड बनाने के लिए अभिभावक एवं शिक्षक टीम बनकर करेंगे प्रयास- डॉ प्रज्ञा सिंह,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बुधवार को निपुण भारत के क्रियान्वयन एवं मिशन के उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु खंड शिक्षाधिकारी प्रज्ञा सिंह द्वारा प्रा.वि.कशिया पूर्व प्रथम में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए, जिनका खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वागत किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रज्ञा सिंह ने उपस्थित जन समुदाय, शिक्षक व बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा चौपाल की आवश्यकता और शिक्षा के महत्व पर विस्तृत चर्चा किया और शिक्षा को अच्छे नागरिक के निर्माण एवं समाज के उत्थान के लिए सबसे आवश्यक बताया तथा बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय समय से आने के लिए प्रेरित किया।
खंड शिक्षाधिकारी द्वारा बच्चों को घर में रहते हुए भी माता-पिता की देखरेख में मोबाइल के द्वारा ऐप डाउनलोड करा कर के पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया, जिसमें दीक्षा, रीड एलॉन्ग, निपुण लक्ष्य एप से आकलन करना आदि बताया गया।अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने भी अपनी बात बढ़-चढ़कर के रखी।
अभिभावकों द्वारा नियमित बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विशेष ताली बजवाई गई तथा विद्यालय में अध्ययनरत निपुण छात्रों के अभिभावकों को माला फूल पहनाकर सम्मानित किया गया।एआरपी अवनीश मिश्र द्वारा अभिभावकों को निपुण भारत अभियान की जानकारी दी गई एवं अपने बच्चों की शिक्षा में योगदान देने को कहा गया। अभिभावकों के समक्ष उनके द्वारा प्रतिदिन भेजे जाने वाले बच्चों से अंग्रेजी भाषा में कविताएं एवं भाषण दिलवाए गए एवं उन्हें बताया गया की जो बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आएंगे वह सभी इसी प्रकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।
अंत मे खंड शिक्षाधिकारी द्वारा उपस्थित जन समुदाय को अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने एवं निपुण अभियान में सहयोग प्रदान करने हेतु प्रतिज्ञा भी दिलवाई गई। एवं सभी अभिभावकों ने यह सहमति जताई कि वह न केवल स्वयं के बल्कि अपने पास पड़ोस के बच्चों को भी प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित करेंगे एवं कशिया पंचायत को सर्वप्रथम जिले में निपुण न्याय पंचायत बनाएंगे।
अभिभावको द्वारा उम्मीद की किरण जगायी गई कि वह अपने बच्चों का घर पर भी ध्यान रखेंगे, और शिक्षा के प्रति जागरूक रहेंगे एवं अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करेंगे।इस अवसर पर आलोक द्विवेदी,सरिता सिंह, अनुराधा वर्मा, सुनील,अर्चना,मिथलेश आदि शिक्षक भी उपस्थित रहे।