कौशाम्बी,
3 साल तक शादी का झांसा देकर दलित किशोरी से युवक करता रहा शारीरिक शोषण,फिर शादी से कर दिया इनकार,पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में दलित किशोरी के साथ शारीरिक शोषण का एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है,जहा पिपरी थाना क्षेत्र की रहने वाली दलित किशोरी ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया है कि उसके गांव का ही एक युवक शादी के झांसा देकर 3 साल से लगातार उसके साथ संबंध बनाया व शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता द्वारा शादी का दबाव बनाने के बाद शादी करने से मुकर गया। वही पीड़िता अब न्याय पाने के लिए पुलिस अफसरो की चौखट के चक्कर लगा रही है।
पीड़िता का कहना है कि यदि युवक शादी नहीं करेगा तो वह अपनी जान दे देगी। पीड़िता द्वारा 10 दिन पहले दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर अभी तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है।