कौशाम्बी पहुंचे मत्स्य विभाग मंत्री संजय निषाद,कहा अफजल अंसारी जिस पार्टी में है उसकी उल्टी गिनती शुरू है

कौशाम्बी,

कौशाम्बी पहुंचे मत्स्य विभाग मंत्री संजय निषाद,कहा अफजल अंसारी जिस पार्टी में है उसकी उल्टी गिनती शुरू है,

यूपी के मत्स्य विभाग मंत्री संजय निषाद शनिवार को कौशाम्बी पहुंचे,कलेक्ट्रेट में उन्होंने अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की,समीक्षा बैठक के बाद पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बैठक की,मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए उन्होंने अफजल अंसारी के विवादित बयान पर संजय निषाद ने कहा कि ऐसे बयान देने वाले जिस पार्टी मे है उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है,वह सत्ता से दूर है,उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग चाहते है ठेले वाले लोग गरीब ही रहे,हमारी सरकार ठेले वालो को आधार कार्ड पर 10 हजार दे रही है,विपक्ष के पास बयानबाजी के अलावा कुछ नहीं बचा है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चाहती है किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय ना हो,पूर्व की सरकारों मे लूज़ कानून थे,अब माफियाओ के खिलाफ कड़े कानून बने है,
साईस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम के लिए एजेंसियां लगी हुई है। सरकारों की योजनाओं के लिए अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक भी की।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor