कौशाम्बी,
पुलिस चौकी में प्रताड़ित किए गए युवक ने घर पहुंचते ही लगा की फांसी,युवक की मौत से परिजनो में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक युवक को पुलिस ने पुलिस चौकी पर बिठाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगा है,पुलिस चौकी में प्रताड़ित किए गए युवक ने घर पहुंचते ही कमरे में फांसी लगा ली,जिसके बाद युवक की मौत हो गई,युवक की मौत से जहा एक ओर परिजनो में कोहराम मच गया वही पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए,आनन फानन में पुलिस ने रात में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के शमशाबाद पुलिस चौकी इलाके का है जहा शमसाबाद गांव निवासी 28 वर्षीय वेद प्रकाश पुत्र दयाराम मजदूरी करता था, बताया जाता है कि गांव की किसी लड़की का आपत्तिजनक वीडियो बनाने के मामले में शमशाबाद चौकी पुलिस ने सोमवार को युवक को चौकी बुलाया था।एक बार तो पुलिस ने उसे पूछताछ कर छोड़ दिया,आरोप है कि उसके बाद उसे दोबारा बुलाया गया और प्रताड़ित किया गया,जिसके बाद वह जैसे ही पुलिस चौकी से छूटकर घर पहुंचा उसने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
घटना के समय बकरी चराने खेतों की ओर गया पिता लौटकर आया तो घर का दरवाजा भीतर से बंद मिला। पड़ोसी की छत से झांक कर देखा तो बेटे की लाश फंदे पर लटकती देख चीख पड़ा। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा। सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस के युवक की आत्महत्या किए जाने पर हाथ पांव फूल गए,पुलिस ने दबाव बनाकर रात में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।