भरवारी में घर की छत पर सोते रहे घर वाले,सोती रही पुलिस और चोरों ने की दीवार फांदकर आंगन में खड़ी बाइक समेत लाखो की चोरी

कौशाम्बी,

भरवारी में घर की छत पर सोते रहे घर वाले,सोती रही पुलिस और चोरों ने की दीवार फांदकर आंगन में खड़ी बाइक समेत लाखो की चोरी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में देर रात भरवारी में घर की छत पर घर वाले सोते रह गए और कुछ ही दूर स्थित पुलिस चौकी पर पुलिस भी सोती रही और चोरों ने घर की दीवार फांदकर आंगन में खड़ी बाइक समेत लाखो की चोरी कर ली,सुबह घरवाली ने घर का मेन दरवाजा खुला देखा तो हड़कंप मच गया,घर के अंदर आलमारी ,बक्सा खुला हुआ देख घर वालो के होश उड़ गए,चोर आंगन में खड़ी बाइक और बक्से,आलमारी एम इराक हुए गहने और नगदी चोरी कर ले गए।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के सिंघिया की है जहा बीती रात चोरों ने सुरेश चंद्र के घर पर चोरी कर ली, सुरेश चंद्र एवं उनके परिवार के सदस्य मंगलवार की रात भोजन करने के बाद छत एवं बरामदे में सो रहे थे। आधी रात को चोर दीवार फांदकर आंगन में कूद गए। इसके बाद चोर कमरे में पहुंच गए। कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़कर चोर 40 हजार नकद, एक सोने की जंजीर एवं एक सोने की अंगूठी उठा ले गए। इतना ही नहीं चोर आंगन में खड़ी बाइक UP 73 V 4803 मुख्य दरवाजे से उठा ले गए।

रात तकरीबन 3 बजे सुरेश की पत्नी की लघुशंका के लिए उठी तो मुख्य दरवाजा खुला था। उन्होंने बड़े बेटे की नींद से जगाया। बेटे ने दरवाजा की कुंडी लगा लिया और सभी लोग सो गए। तब तक उन्हें चोरी की जानकारी नहीं हो पाई। सुबह जब परिवार के सभी सदस्य जागे तो तब घर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। आंगन में खड़ी बाइक गायब थी। कमरे के अंदर रखी आलमारी का ताला टूटा था। उसमे रखा 40 हजार रुपया, सोने की एक चैन एवं अंगूठी गायब थी। इतना ही नहीं चोर सुरेश के बेटे प्रमोद की चप्पल उठा ले गए और अपनी चप्पल छोड़ गए।

सुरेश के बड़े बेटे मनोज कुमार ने सिंघिया पुलिस चौकी में पहुंच कर चोरी की तहरीर दी। चौकी प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने हमराहियों के साथ घर पहुंच कर मौका मुआयना किया। पुलिस परिजनों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor