ओ-लेवल एवं CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत द्वितीय चरण के लिए 10 से 30 अक्टूबर तक करे आवेदन

कौशाम्बी,

ओ-लेवल एवं CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत द्वितीय चरण के लिए 10 से 30 अक्टूबर तक करे आवेदन,

यूपी के कौशाम्बी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया है कि अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को ‘‘ओ’’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण करने हेतु द्वितीय चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 10 अक्टूबर, 2024 से 30 अक्टूबर, 2024 तक होगी।

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की http:||obccomputertraining.upsdc.gov.in/index.aspx पर दिये गये लिंक के माध्यम से इच्छुक युवक/युवती ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस हेतु दिशा-निर्देश वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिये गये है।

आवेदन करने के उपरान्त ऑनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति प्रिन्टआउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों सहित कार्यालय संख्या-27 जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कौशाम्बी विकास भवन में अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 सायं 5ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा किया जाना है। निर्धारित तिथि तक आवेदन प्राप्त न होने की स्थिति में कम्प्यूटर प्रशिक्षण चयन हेतु विचार नहीं किया जायेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor